CAT 2019: श्रेयांश गुप्ता ने हासिल किए 99.99 परसेंटाइल, जानें सफलता का राज
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझीकोड की ओर से 4 जनवरी को कॉमन एडमिशन टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कम से कम 10 उम्मीदवारों ने कुल 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इस बार कैट परीक्षा में दिल्ली के रहने वाले राहुल मांगलिक ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है, वहीं नागपुर के रहने वाले सोमेश चोरडिया ने 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। वहीं श्रेयांश गुप्ता ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किये है।
जानें श्रेयांश गुप्ता से सक्सेस मंत्र
-मीडिया से बातचीत के दौरान श्रेयांश गुप्ता ने कहा, ''मैने बस थोड़े बहुत मॉक टेस्ट दिए थे। मुझे उम्मीद थी कि मेरा प्रदर्शन अच्छा रहेगा लेकिन यह नहीं सोचा था कि इतने पर्सेंटाइल आएंगे।"
-उन्होंने कहा, ''मुझे बिजनेस से संबंधित चीजों को देखना और समझना था, मैने आईआईटी कानपुर में टेक्नीकल काम किया और नई टेक्नीलॉजी और एप्लीकेशन के बारे में जाना। मैं अब बिजनेस में इसके इस्तेमाल को जानना चाहता हूं और इसीलिए मैं एमबीए करने वाला हूं।''
कैसे की परीक्षा की तैयारी
-श्रेयांश ने परीक्षा की तैयारी के लिए कहा, ''आप पहले एक-दो मॉक टेस्ट देकर देखें कि आपको किस सेक्शन में कितना आता है और कितना नहीं। मॉक टेस्ट की मदद से ये आप जान पाएंगे कि आप कहां मजबूत और वीक हैं और फिर उसी हिसाब से आपको तैयारी करनी चाहिए। ''
-तैयारी पर बात करते हुए श्रेयांश ने कहा, ''मैने टाइम कोचिंग ज्वाइन की जहां से सिर्फ ऑनलाइन मैटेरियल लिया। कैट पेपर में 3 सेक्शन होते हैं, जिसमें से मैने डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग की थोड़ी बहुत तैयारी की थी, जैसे कि पेपर में किस तरह के सवाल आते हैं'' उन्होंने कहा, ''मैने पेपर के सही फॉर्मेट की जानकारी के लिए मॉक टेस्ट दिए थे।