CUSAT CAT Result 2021: कैट का रिजल्ट और रैंक लिस्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 04:13 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने CUSAT CAT नतीजों की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय ने परिणाम के साथ स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) रैंक सूची भी जारी की है। कॉमन एडमिशन टेस्ट देने वाले अभ्यर्थी, अपना परिणाम और रैंक सीयूएसएटी की आधिकारिक वेबसाइट entrys.cusat.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।  

रैंकिंग के आधार पर मिलेगा कॉलेज
उम्मीदवारों द्वारा सुरक्षित CUSAT CAT रैंक के आधार पर, यूनिवर्सिटी काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगी।  परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग सत्र के लिए आवेदन करने योग्य होंगे। CUSAT CAT 2021 काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कॉलेजों की अपनी पसंद भी चुननी होगी। 

सीयूएसएटी कैट रिजल्ट 2021: ऐसे चेक करें परिणाम
सीयूएसएटी की आधिकारिक साइट entrys.cusat.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर सीयूएसएटी कैट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
परिणाम की जांच करें या फिर डाउलनोड कर लें।

जानें CUSAT के बारे में
बता दें कि सीयूएसएटी कैट बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैनेजमेंट कंसल्टिंग सहित विषयों के लिए आयोजित किया जाता है। सीयूएसएटी कैट का आयोजन बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी किया जाता है।

CUSAT CAT 2021 परिणाम और रैंक लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News