CAT 2020 schedule: परीक्षा का ऑनलाइन शेड्यूल हुआ जारी, जाने कब से शुरु होगी रजिस्ट्रेशन

Thursday, Jul 30, 2020 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते है। बता दें कि कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू होंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 सितंबर है। 16 सितंबर को शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

इस साल परीक्षा देशभर के 156 सेक्शन में आयोजित की जाएगी। इससे पहले कैट प्रवेशपत्र 28 अक्तूबर 2020 को आधिकारिक वेबसाइट जारी किए जाएंगे। कॉमन एडमिशन टेस्ट 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सेशन में की जाएगी। सुत्रों के मुताबिक जनवरी 2020 में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

ये है जरुरी तारीखें 
रजिस्ट्रेशन खुलेंगे- 5 अगस्त 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख-16 सितंबर 2020 (5:00 pm)
एडमिड कार्ड करें डाउनलोड-28 अक्तूबर 2020
टेस्ट -29 नवंबर 2020
रिजल्ट की घोषणा- जनवरी 2021 

आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों के लिए -950 रुपए
दूसरे वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1900 रुपए

एेसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in  पपर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising