CAT 2019: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, जल्द करें अप्लाई

Saturday, Sep 07, 2019 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्ली: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जिन उम्मीदवीरों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है किसी अन्य माध्यम से रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं होगा।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 सितंबर शाम 5 बजे तक चलेगी। वहीं परीक्षा के ऐडमिट कार्ड आवेदक 23 अक्टूबर शाम 5 बजे से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं इस टेस्ट का आयोजन रविवार 24 नवंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा की (CAT 2019 Registration Fee) फीस सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 1900 रुपए और आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए 950 रुपए है।

इस परीक्षा का आयोजन देश के 156 शहरों में एक साथ किया जाएगा। यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा जो दो सेशन में आयोजित होगा। वहीं कैट परीक्षा रिजल्ट को जनवरी 2020 के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा। 

ऐसे करें अप्लाई 
परीक्षा के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ऑफिशल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Riya bawa

Advertising