CAT 2019: जानें कैसा रहा कैट स्लॉट 1, स्लॉट 2 का पेपर, लिंक से चेक करें एनालिसिस

Monday, Nov 25, 2019 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 की परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2019 को किया गया। आईआईएम( भारतीय प्रबंधन संस्थान) सहित अन्य शीर्ष मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए कैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। कैट को देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईएम कोझिकोड करेगा। करीब 2.44 लाख छात्र इस बार परीक्षा देंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2019 को किया जाएगा। कैट में आने वाले स्कोर के आधार पर ही देश के 20 आईआईएम और 100 बिजनेस स्कूल्स में दाखिला मिलता है। IIMs में करीब 4,000 सीटें मौजूद हैं।

ये परीक्षा भारत के 156 शहरों में फैले 376 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। बता दें कि इस बार IIM कोझीकोड ने कैट परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा को तीन खंडों में विभाजित किया गया था-

1. वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन
2. डाटा  इंटरप्रिएशन एंड लॉजिकल
3. रीजनिंग एंड क्वांटिटेटिव एबिलिटी

एनालिसिस करें चेक 
-बता दें कि ये परीक्षा 180 मिनट के लिए थी और उम्मीदवारोंA को प्रत्येक भाग में सवालों के जवाब देने के लिए 60 मिनट दिए गए थे। एनालिसिस के मुताबिक इंग्लिश सेक्शन काफी कठिन था। क्वॉन्टिटेटिव अबिलिटी और डेटा इंटरप्रीटेशन मॉडरेट था। 

-वहीं दूसरे स्लॉट की परीक्षा के छात्रों का कहना है कि पेपर मे कैट 2018 की तुलना में पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ था। CAT 2018 की तुलना में VARC सेक्शन को अधिक कठिन बताया गया था, आरसी काफी  चुनौतीपूर्ण साबित हुआ थाय CAT 2018  की तुलना में DI & LR सेक्शन थोड़ा आसान था।QA सेक्शन 2018 की तुलना में अपेक्षाकृत आसान था।

-एक्सपर्ट्स की मानें तो वर्बल सेक्शन में सवाल काफी उलझाने वाला था। एक ही बार में पैसेज को पढ़कर जवाब देना मुश्किल था। क्वॉन्टिटेटिव अबिलिटी और डेटा इंटरप्रीटेशन सेक्शन को हल करना आसान था। पेपर कुल मिलाकर मॉडरेट था। गौरतलब है कि पिछले साल की बात करें तो कैट एग्जाम का सर्वाधिक कटऑफ 95 पर्सेंटाइल था। इस साल कैट एग्जाम में कुल 2,44,169 कैंडिडेट्स बैठे थे। 


 

Riya bawa

Advertising