CAT 2019: इस दिन से शुरू होगी कैट की परीक्षा, जानें एग्जाम RULES

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली: आईआईएम( भारतीय प्रबंधन संस्थान) सहित अन्य शीर्ष  मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए कैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। कैट को देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईएम कोझिकोड करेगा। करीब 2.44 लाख छात्र इस बार परीक्षा देंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर 2019 को किया जाएगा।

Image result for cat 2019

कैट में आने वाले स्कोर के आधार पर ही देश के 20 आईआईएम और 100 बिजनेस स्कूल्स में दाखिला मिलता है। IIMs में करीब 4,000 सीटें मौजूद हैं। परीक्षा का आयोजन देश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रो पर किया जाएगा।

ये है परीक्षा तारीखें
-परीक्षा की तारीख-   24 नवंबर 2019, रविवार
- परीक्षा की अवधि- 3 घंटे/ पीडब्ल्यू उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की समय सीमा 4 घंटे।

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी
पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की होगी, उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 7:30 तय किया गया है। सुबह 8:45 के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक की है। इस शिफ्ट के उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर के 1 बजे तय किया गया है।  इस शिफ्ट में दोपहर 2:15 के बाद उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा का पैटर्न
सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी ही रहेगा, परीक्षा के तीन सेक्शन होंगे-
पहला- वर्बल एबिलिडी एंड रीडिंग कंप्रीहेनसन
दूसरा- डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग
तीसरा- क्वांटिटेटिव एबिलिटी।

ऐसे करें चेक
उम्मीदवार एडमिट कार्ड और अन्य जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News