CAT 2018 एनालिसिस, रिजल्ट्स, अपेक्षित कटऑफ

Monday, Nov 26, 2018 - 10:29 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः कॉमन एडमिशंस टेस्ट 2018 (CAT) 25 नवंबर को संपूर्ण हुआ। जैसा कि आप जानते ही होंगे, CAT देश के बेहद महत्वपूर्ण एक्साम्स में से एक है। जो विद्यार्थी देश के बेहतरीन मैनजमेंट कॉलेजों में MBA करने के इच्छुक हैं, वे इस एग्जाम में उपस्थित होते हैं I ये एग्जाम हर साल कोई एक IIM बॉडी संगठित करवाती है। CAT 2017 IIM लखनऊ ने आयोजित करवाया था, CAT 2018 IIM कलकत्ता ने आयोजित करवाया हैI 

कैट एग्जाम के सिलेबस में मैथमेटिक्स, डाटा इंटरप्रिटेशन, कॉम्प्रिहेंशन जैसे सेक्शन होते हैंI विद्यार्थी हर सेक्शन में जैसा स्कोर करते हैं, उसके ही अनुसार कैट का संपूर्ण स्कोर कैलकुलेट किया जा सकता है I CAT 2018 दो भागो में होता है, स्लॉट 1, जो सुबह 9 से 11 बजे तक होता ही, एवम स्लॉट 2 जो 2 से 5 बजे तक होता है I इस परीक्षा में स्पीड और यथार्तता को जांचा जाता है I  इसमें सवाल MCQ पैटर्न में होते हैं. हर सही सवाल के लिए 3 अंक प्राप्त होते हैं और हर गलत उत्तर के लिए 1 मार्क की नेगेटिव मार्किंग होती हैI 

CAT 2018 Exam Analysis  के लिए यहां क्लिक करें 

CAT 2018 एग्जाम पेपर को समझने के लिए नीचे दिए एग्जाम पैटर्न पर गौर करिए। पेपर में चार सेक्शन होते हैं:

1. वर्बल रीज़निंग एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन 
2. डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग 
3. क्वांटिटेटिव एप्टीटुड 

सेक्शंस MCQs नॉन MCQs  कुल सवाल कुल मार्क्स परीक्षा समय
VARC 24 10 34 102 60 मिनट
DI/LR 24 8 32 96 60 मिनट
QA 27 7 34 102 60 मिनट
टोटल 75 25 100 300 180 मिनट


पेपर के एनालिसिस के बाद आती है रिजल्ट्स और स्कोरकार्ड की बारी. नीचे दी गयी टेबल में सभी महत्वपूर्ण डेट्स हैं | 

घटनाक्रम महत्त्वपूर्ण तिथियां
CAT 2018 एग्जाम 25 नवंबर 
CAT 2018 आंसर की दिसंबर का पहला सप्ताह
CAT 2018  रिजल्ट्स जनवरी का दूसरा सप्ताह
CAT 2018 IIM शॉर्टलिस्टिंग जनवरी का चौथा सप्ताह
CAT 2018 सिलेक्शन प्रोसीजर फरवरी - मार्च 2019 
CAT 2018 फाइनल सिलेक्शन अप्रैल 2019 
  • CAT 2018 का रिजल्ट आप IIMCAT की ऑफिशल वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर ढूंढ सकते हैं I वेबसाइट पर जा कर आप ‘Download CAT 2018 Score Card’ पर क्लिक कर के, अपना ईमेल id एवम पासवर्ड डाल कर डाउनलोड  कर सकते हैं I 
  • CAT 2018 का रिजल्ट विद्यार्थियों को SMS के द्वारा भी प्राप्त हो सकता है I अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर विधार्थियों को स्वयं ही CAT 2018  रिजल्ट्स की जानकारी हो जाएगी I 
  • CAT एग्जाम में चयन के लिए विद्यार्थियों को कट ऑफ के बराबर स्कोर प्राप्त करना होता है I IIM का कटऑफ ज़्यादा होता है बाकी मैनेजमेंट इंस्टीटूट्स से और कटऑफ की श्रेणी हर मैनेजमेंट संस्था के लिए अलग होती है. कटऑफस अलग अलग मापदंडो के अनुसार तय किये जाते हैं। कितने विद्यार्थी एग्जाम में उपस्थित हुए, परीक्षा की कठिनाई, टोटल सीट्स और मैनेजमेंट संस्था की प्रतिष्ठा। 
  • IIM लखनऊ, IIM अहमदबाद, IIM बैंगलोर सहित 5 उच्च IIM का कटऑफ 90-95 परसेंटाइल के बीच होगा I दूसरी श्रेणी के मैनेजमेंट इसंटीटूट्स जैसे की IRMA, गोवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट का कटऑफ 70-80 परसेंटाइल के बीच होगा और तीसरी श्रेणी के कॉलेजो का कटऑफ 50-60 परसेंटाइल के बीच होगा।
  • CAT 2018 में तकरीबन 2.41 लाख विद्यार्थियों ने उपस्तिथि दर्ज करवाई, जिसमे से 10 हज़ार पिछले साल वाले ही विद्यार्थी थे I इस आंकड़े ने रेजिस्ट्रेशन्स में पिछले आठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ा  है I CAT 2018 का रिजल्ट हर कॉलेज अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर साझा करेगा I 

Seema Sharma

Advertising