Bank में पी.ओ. की जॉब करनी हैं तो जान लें ये बातें

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्ली: बैंक पी.ओ. का करियर आज युवाओं को काफी लुभा रहा है। विभिन्न सरकारी बैंकों में आने वाले रिक्तियों को देखकर स्टूडेंट फार्म तो भर देते हैं, लेकिन रणनीति के अभाव में वे असफल हो जाते हैं। बता दें कि शानदार करियर की निर्माण की दृष्टि से बैंक पी.ओ. युवाओं के लिए बेहतर पद है। सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ करियर, वेतन और प्रतिष्ठा तीनों रूप में एक बेहतर करियर विकल्प है।

देश की बैंकों द्वारा बैंक पी.ओ. के पद के लिए समय-समय पर बडी संख्या में बैंक पीओ की भर्तियां निकलती रहती हैं। रोजगार समाचार और अखिल भारतीय स्तर के समाचार पत्रों में इन पदों के लिए विज्ञापन भी आते हैं। इसी कारण युवाओं में इसके प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है। अनुभव और कार्यकुशलता से युवा बैंक पी.ओ. से शीर्ष प्रबंधन तक पहुंच सकते हैं। कई युवा बैंक पी.ओ. के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, पर मार्गदर्शन और सही जानकारी के अभाव में वे इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते।

एेज-सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए 21 से 30 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित है।

एजुकेश्नल क्वालिफिकेशन-
बैंक पी.ओ. के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री है। बीए, बीकॉम, और बीएससी के अलावा प्रबंध, कृषि और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी बडी संख्या में इस परीक्षा शामिल होते हैं।


चयन प्रक्रिया-
चयन प्रक्रिया का प्रारूप बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है। पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है। इसके प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी में होते हैं। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और हिन्दी अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद दूसरे चरण में प्रतिभागी को सामान्य ज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी और गणित के विषयों के 225 प्रश्न होते हैं, जिनके लिए 2 घंटे, 15 मिनट का समय दिया जाता है। दोनों परीक्षाएं पास होने पर अापको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

परीक्षा में इन बातों का रखें खास ध्यान-
बता दें कि इस पेपर में अापको ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिए जाते है और बीच-बीच में कई प्रश्न ऐसे होते हैं, जिनसे प्रतिभागी को दुविधा हो। पेपर हल करते समय इस बात को ध्यान में रखें जो प्रश्न आपको सरल लगे, पहले उन्हें ही हल करें। कठिन प्रश्नों को बचे हुए समय में हल करने का प्रयास करें।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News