कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम निखारेगा शिक्षकों की क्षमता

Monday, May 27, 2019 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूल, सहायता प्राप्त स्कूल, एनडीएमसी स्कूल और डीसीबी स्कूल में संस्कृत विषय की अध्यापकों की क्षमता को निखारने के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। यह प्रोग्राम स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की मदद से आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में सिर्फ उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ा रहे अध्यापक भाग ले सकते हैं।

इस प्रोग्राम के तहत शिक्षकों की क्षमता और स्किल्स को बढ़ाने का काम किया जाएगा। पांच दिन चलने वाले इस प्रोग्राम में लगभग 452 शिक्षक भाग ले रहे हैं। कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम चार चरणों मेें पूरा होगा। जिसमें सबसे पहला चरण 3 से लेकर 8 जून तक आयोजित होगा। वहीं दूसरा चरण 10 से 14 जून, तीसरा चरण 17 से 21 जून और 24 से 28 जून तक शिक्षकों की क्षमता को निखारा जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए चार स्कूलों का चयन किया गया है जिसमें सभी चारों सरकारी स्कूलों का नाम शामिल हैं। 

bharti

Advertising