RPSC Recruitment 2018 :लेक्चरर भर्ती में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को मौका, काउंसलिंग में जल्द हों शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 04:42 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए 18-01-2021 से 25-01-2021 तक चली काउंसलिंग में छूटे गए उम्मीदवारों को एक और मौका देने का फैसला लिया है। आयोग ने इस बारे में नोटिस जारी कर लिखा है कि 25 जनवरी 2021 तक चली काउंसलिंग में जो उम्मीदवार किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए हैं, वे 01 फरवरी 2021 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजस्थान लोक सेवा आयोग परिसर अजमेर में काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

PunjabKesari
काउंसलिंग अभ्यर्थियों के लिए पूर्व में जारी किया गया एडमिट कार्ड मान्य होगा। इसके लिए कोई अन्य प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। छूटे अभ्यर्थी अगर इस काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे तो उन्हें अब आगे कोई मौका नहीं  दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। आयोग ने कहा है कि इस संबंध में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 07-01-2021 को वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी की गई विस्तृत सूचना पढ़ सकते हैं। 

आरपीएससी लेक्चरर भर्ती 2018 की काउंसलिंग के लिए जारी किए गए प्रवेश में विभिन्न दिशा-निर्देशों का उल्लेख है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे काउंलिंग में जाने से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें क्योंकि इनका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News