NEET काउंसिलिंग का दूसरा चरण रद्द,  अब दोबारा छात्रों को भरनी होगी च्वाइस

Saturday, May 05, 2018 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली:   सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने नीट पीजी काउंसलिंग का दूसरा चरण रद्द कर दिया है। अब 5 मई यानी कि आज से नए सिरे से काउंसलिंग शुरू होगी। इसके अलावा जिन छात्रों ने दाखिला ले लिया है, उनका दाखिला भी रद्द कर दिया गया है। अब 5 से 7 मई तक सभी को दोबारा च्वाइस भरनी होगी।


सुप्रीम कोर्ट में रचित सिन्हा एवं अन्य बनाम यूनियन ऑफ इंडिया केस पर आए फैसले के मुताबिक, ऐसे सभी छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने कॉलेज से सभी प्रमाण-पत्र वापस ले लें। जो फीस दूसरे चरण की काउंसलिंग या दाखिले में जमा कराई है, वह भी वापस दी जाएगी।

इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि जिन छात्रों ने अपने प्रमाण-पत्र जमा कराए होंगे, वह उन्हें वापस ले लें। उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय हर संभव मदद करेगा। साथ ही एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने दूसरे चरण का काउंसिलिंग शेड्यूल दोबारा जारी कर दिया है।

नया काउंसिलिंग कार्यक्रम
 

नए पंजीकरण और फीस जमा कराने की तिथि : 5 मई सुबह 10 बजे से 7 मई दोपहर 1 बजे तक

च्वाइस फिलिंग, पुराने छात्रों की नई च्वाइस फिलिंग : पांच मई सुबह दस बजे से सात मई दोपहर एक बजे तक

दूसरे चरण का सीट आबंटन : 8 मई को दोपहर 2 बजे के बाद

दाखिले की अंतिम तिथि : 10 मई

वेबसाइट : www.hnbumu.ac.in

pooja

Advertising