UPSC की विशेष व्यवस्था, CDS की पहली परीक्षा का आवेदन ले सकते हैं वापस

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 08:54 AM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) का फॉर्म भरा है, लेकिन आप इसका एग्जाम नहीं देना चाहते तो आप अपना आवेदन वापस ले सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने साल 2019 की सीडीएस की पहली परीक्षा का आवेदन वापस लेने के लिए विशेष व्यवस्था की है।

 

यूपीएससी ने वाजिब और गंभीर उम्मीदवारों को मौका देने के लिए यह सुविधा शुरू की है। ऐसे उम्मीदवारों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती हैं और इससे आयोग की परीक्षा प्रणाली की दक्षता भी बढ़ेगी। यूपीएससी के बयान के मुताबिक, ‘संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2019 के लिए आवेदन वापस लेने का ‘विंडो’ अब सक्रिय है और https://upsconline.nic.in पर 10 दिसंबर 2018 की शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा।’

 


आवेदन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार को एक ई-मेल और एक एसएमएस भेजकर इस बात की पुष्टि की जाएगी कि आवेदन वापस ले लिया गया है। एक बार आवेदन वापस ले लिए जाने पर इसे किसी परिस्थिति में फिर से जमा नहीं किया जा सकता।

 

ऐसे वापस ले सकते हैं आवेदन
 
 - सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- ONLINE REQUEST FOR WITHDRAWAL OF APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा। यहां Combined Defence Services Examination (I) के सामने Click Here पर क्लिक करें।
- दिए गए दिशानिर्देशों को पढ़कर लें और Yes पर क्लिक करें।
- अपना अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करके आवेदन वापस लेने के लिए अप्लाई करें।
- सीडीएस का आवेदन वापस लेने का डायरेक्ट लिंक- https://upsconline.nic.in/wdappmainmenu2.php


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News