बिना NEET में शामिल हुए यूजी सीट पर कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्लीः आयुष की स्नातक (यूजी) सीट पर अब बिना नीट में शामिल हुए अभ्यर्थी भी दाखिला पा सकेंगे। आयुर्वेद और यूनानी में बिना नीट वाले अभ्यर्थियों के लिए 26 से 30 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, यूजी सीट के लिए ही 25 नवंबर तक वह अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, जो कि नीट की परीक्षा में शामिल हुए हों। 

PunjabKesari

हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद आयुर्वेद निदेशक डॉ. एसएन सिंह ने शासन के निर्देशानुसार यह दोनों ही आदेश दो दिन पहले जारी कर दिए हैं। आवेदन आमंत्रण के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट (www.dirayushupneet.com) पर मांगा गया है। पूरे प्रदेश में आयुर्वेद व यूनानी के निजी कॉलेजों की अभी करीब तीन हजार से अधिक यूजी सीटें खाली रह गई हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News