केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास दो साल में होगा तैयार: जावड़ेकर

Friday, Oct 26, 2018 - 02:49 PM (IST)

बागपत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केन्द्र सरकार से देश में 13 विद्यालयों को मंजूरी मिली है जिनमे सबसे पहले उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बावली गांव में दो साल में ही विद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा।  

 

जावड़ेकर ने बागपत जिले के बावली गांव में पांच एकड़ भूमि पर करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले केंद्रीय विद्यालय निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता देश में शिक्षा के स्तर को सुधारना है, जिसके लिए सरकार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से पूरे देश के लिए 13 विद्यालयों को मंजूरी मिली है जिनमे सबसे पहले बावली गांव में सबसे अच्छा विद्यालय दो साल में ही बनकर तैयार हो जाएगा।   

 

उन्होंने कहा कि देश मे शिक्षा के हालात को सुधारना मोदी सरकार की प्राथमिकता के साथ स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के साथ साथ जिला परिषदीय स्कूलों की भी हालत सुधारी जाएगी। उन्होने कहा कि सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह ने लोकसभा चुनावों के दौरान ही बागपत की जनता को एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने की बात कही थी। उनके प्रयास से बागपत जिले को एक केंद्रीय विद्यालय मिल गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी जिला परिषद स्कूलों की हालत भी सुधारी जाएगी।  

 

जावड़ेकर ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले नकल होती थी लेकिन अब योगी सरकार में नकल पर नकेल कसी गई है और सभी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर सभी जागरूक हो। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में किसान लाभकारी मूल्य की मांग रहे थे जो उन्हें नही मिला था और मोदी सरकार में किसानों की मांग पूरी हुई है।   उन्होंने बागपत आने पर जनता और सांसद सत्यपाल सिंह का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर बागपत जिले के तीनों विधायक केपी मलिक, योगेश धामा, सहेंद्र रमाला समेत काफी संख्या में लोग व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 

pooja

Advertising