CA की परीक्षा में नोएडा के सूर्यांश ने किया TOP, जानें मेरिट लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से चार्टर्ड एकांउटेंटेट (सीए) की फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।इस परीक्षा में नोएडा के सूर्याश अग्रवाल और कोलकाता के अभय बाजोरिया ने संयुक्त रूप से देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। कोलकाता के ही ध्रुव कोठारी दूसरे और अहमदाबाद के दर्शन शाह तीसरे स्थान पर हैं।
 

Image result for CA RESULTS

सूर्यांश की बात करें तो उसने सीए की परीक्षा में 800 अंकों में से 603 अंक हासिल किए हैं। इस परीक्षा में सूर्यांश के 75.4 प्रतिशत अंक हैं।फाइनल परीक्षा में पूरे देश में 15,003 छात्र दोनों ग्रुप (नए और पुराने कोर्स) में शामिल हुए थे। इनमें से 15.12 फीसद छात्रों को सफलता मिली है।

सूर्यांश ने बताया कि उन्होंने सीए फाइनल की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी। परीक्षा के लिए वह रोजाना 15 घंटे पढ़ता था। उन्होंने कहा कि ढाई साल की मेहनत के बाद इस एग्जाम को क्रैक किया है। सूर्यांश ने अपनी स्कूलिंग डीपीएस नोएडा से की है। इसके बाद ग्रेजुएशन श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से किया। इसके साथ ही गुरुग्राम की एक कंपनी से तीन साल तक जुड़े रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News