सीए के शिक्षकों व छात्रों ने खत्म किया प्रदर्शन, मांगों की सुनवाई के लिए बनेगी समिति

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: पिछले चार दिनों से इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकांटेट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के आईटीओ स्थित मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे चार्टेड अकाउंटेंट के छात्रों व शिक्षकों ने देर रात 9 बजे अपने प्रदर्शन को बंद करने की घोषणा कर दी। प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को गुरूवार देर शाम आईसीएआई के पदाधिकारियों ने बातचीत के लिए बुलाया था, जिसके बाद आपसी सहमति बनी और स्वतंत्र उच्चस्तरीय कमेटी बनाए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया। हालांकि पूरे दिन छात्रों द्वारा आर्टिकल 39(4) के बदलाव को लेकर जमकर नारेबाजी की गई थी।

Image result for STUDENT PROTEST ICAI

इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे आईसीएआई के सदस्य व शिक्षक राजकुमार ने बताया कि 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को जिसमें उनके अलावा सीए प्रवीन शर्मा, सीए भंवर बुराना, सीए नीरज अरोड़ा, सीए सचिन गुप्ता, सीए पंकज गर्ग व अन्य शामिल थे। उनकी बैठक रात 9 बजे तक आईसीएआई के उपाध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता व सचिव राकेश सहगल के साथ चली। जिसमें उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर के दिशानिर्देश में स्वतंत्र उच्चस्तरीय कमेटी बनाए जाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि उनका साइलेंट प्रोटेस्ट जारी रहेगा। 

यदि उनकी जायज मांगों को ड्राफ्ट नहीं किया गया तो सभी सीए की मेंबरशिप वापस कर देंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि आईसीएआई द्वारा उन्हें आर्टिकल 39(4) का ड्राफ्ट तैयार करने का कोई समय नहीं दिया गया है लेकिन यदि डेढ़ महीने तक बदलाव नहीं हुआ तो वो दोबारा विरोध करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News