इन टिप्स को फॉलो कर आप भी बन सकते है अमीर

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली :  दुनिया में कोई भी व्यक्ति एेसा नहीं है जो अमीर ना बनाना चाहते है। आज के बढ़ते बेरोजगारी और कंपीटिशन के दौर में सब लोग जल्द से जल्द अमीर बनने का सपना देखता है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह मेहनत करने के लिए भी तैयार रहता है । हर कोई यही चाहता है कि उसके पास ढेर सारे पैसे हों ताकि उन पैसों से वो अपने लिए सारे ऐशो आराम की चीजें खरीद सकें, लेकिन हर किसी का अमीर बनने का यह सपना पूरा नहीं हो पाता । अगर आप भी अमीर बनने का सपना देख रहे है तो आइए जानते है कुछ एेसे टिप्स के बारे में जिन्हें फोलो करके आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते है। 

पैसों का ऑटोमैटिक ट्रांसफर
अधिकांश लोगों को इस बात से शिकायत होती है कि उनके पास पैसे तो आते हैं लेकिन बचत के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं बचता है, लेकिन अमीर बनने के लिए आपको बचत करने की आदत डालनी ही होगी।इसलिए बेहतर होगा कि आप हर महीने अपने पैसों का ऑटोमैटिक बैंक ट्रांसफर शुरू कर दें। इससे बचत होगी और इन पैसों को अच्छे रिटर्न वाली जगह पर निवेश करें।

सफल व्यक्ति से रिलेशन बनाएं
नए साल की शुरूआत आप चाहें तो किसी सफल व्यक्ति से दोस्ती करके कर सकते हैं हालांकि अमीर लोग अक्सर लोगों से रिलेशन बनाने में थोड़ा कतराते हैं। अमीर बनने के लिए ज़रूरी है कि आप भी अमीर लोगों से दोस्ती बढ़ाएं क्योंकि ज्यादातर सफल लोग अपने गोल को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं।ऐसे में आप भी उन्हें देखकर अमीर बनने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।

हर रोज सीखें कोई नई स्किल
अमीर बनने के लिए तीसरा काम जो आपको करना है वो ये कि हर रोज किसी नए स्किल को सीखने के लिए समय निकालें क्योंकि दुनिया के ज्यादातर अमीर लोग ऐसा ही करते हैं. वो खुद को इम्पावर करने के लिए नया रेजोल्यूशन लेते हैं। इससे दो फायदे होते हैं एक तो आपके पास जॉब के नए मौके बनते हैं और दूसरा ये कि आपकी जिंदगी में हमेशा नई एनर्जी बनी रहती है। इसलिए नए साल में खास क्‍लास या ग्रुप ज्‍वाइन करें या फिर किसी नई स्किल को सीखने पर ध्‍यान दें।

बचत करने की आदत डालें
 बचत भी एक तरह की कमाई ही होती है। कई विशेषज्ञ मानते हैं कि आर्थिक रुप से संपन्न लोग बचत को एक टूल के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।इसके लिए आप अपने खर्च को लेकर सजग रहें। क्‍वालिटी प्रोडक्‍ट और सर्विस में पैसे खर्च करें और हमेशा किसी चीज पर खर्च कम से कम करने की आदत डालें।

एक-एक पैसे का रखें हिसाब
आप सच में अमीर बनना चाहते हैं तो फिर आप हर महीने जो खर्च कर रहे हैं उसका हिसाब रखना शुरू कर दीजिए। अमीर बनने वाले बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि इससे आपको अपने खर्च की प्रकृति के बारे में पता चलेगा। इसके साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि आपने पिछले एक महीने के दौरान जो पैसा खर्च किया उसमें कितना जरूरी था और कितना गैर जरूरी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News