बस ड्राइवर बना टीचर , बच्चों के लिए किया ये कमाल का काम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली: राजाराम जैसे व्यक्ति कई बार ऐसा काम कर देते हैं जिससे  कईयों के लिए मिसाल बन जाती है। दरअसल बाराली गांव के बच्चों को स्कूल के लिए काफी दूर पड़ता था। स्कूल तक का आने का रास्ता ठीक नहीं था, जिसके चलते गांव वाले उन्हें स्कूल भेजने से डरते थे। जिसके बाद बच्चों ने स्कूल आना ही बंद कर दिया

लेकिन फिर उनकी मुलाकत स्कूल के पुराने छात्र विजय हेगड़े से हुई, जो एक मसीहा बनकर आए। होगड़े को जब पूरी बात पता चली तो उन्होंने कहा कि वह खुद ही बच्चों को उनके घर से लेने जाएं। ऐसा करने से बच्चे फिर से पढ़ने में रुचि दिखाएंगे। उन्होंने कहा- वह एक बस खरीद लें। जिससे वह गांव के बच्चों को स्कूल तक लेकर आ सकते हैं।

 

राजाराम ने बताया, ''बस खरीदने के लिए पैसे उन्हें स्कूल के पूर्व छात्र विजय और गनेश शेट्‌टी ने दिए। जिसके बाद मैंने एक बस खरीद ली। फिर उन्होंने बताया- बस तो खरीद ली थी लेकिन सवाल ये था कि अब बस चलाएगा कौन? क्योंकि ड्राइवर को पैसे देने होंगे और इतने पैसे स्कूल नहीं दे सकता था, जिसके बाद मैंने खुद ही बस चलाने का फैसला किया। राजाराम ने बताया उन्हें बस अच्छे से चलानी नहीं आती थी, जिसके बाद पहले बस चलाना सीखा।''

 

उन्होंने बताया, 'जब बच्चों को बस से स्कूल लेने का काम शुरू किया तो ये सफल साबित हुआ। बच्चों ने स्कूल आने में दिलचस्पी दिखाई. साथ ही गांववालों की चिंता भी दूर हो गई। राजाराम ने बताया स्कूल में बच्चों की संख्या 60 से 90 बढ़ गई थी। बता दें वह सुबह 8.10 बजे घर से निकल जाते हैं और  9.20 बजे बच्चों को स्कूल छोड़ देते हैं। वह बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए 4 बार चक्कर लगाते हैं और 30 किमी बस चलाते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News