12वीं पास के लिए पुलिस में बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सिविल पुलिस एवं पीएसी में कॉन्स्टेबल के 49,568 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 8 दिसंबर, 2018 है। लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।


शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपका 12 वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा
पुरुषों के लिए- पुरुष उम्मीदवार 1 जुलाई, 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकें हों और 22 वर्ष की आयु से ज्यादा ना हों। यानी जन्म 02 जुलाई, 1996 से पहले और 1 जुलाई, 2000 के बाद का ना हों।

PunjabKesari

महिलाओं के लिए- महिला उम्मीदवार जो 1 जुलाई, 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हों और 25 वर्ष की आयु से ज्यादा ना हों। यानी जन्म 02 जुलाई, 1993 से पहले और 1 जुलाई, 2000 के बाद का ना हों।

एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। होम गार्ड्स को आयु में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
ध्यान रहे कि इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक चलेगी। ऑफलाइन (ई-चालान) आवेदन शुल्क 10 दिसंबर तक जमा होगा। सभी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।

PunjabKesari
कैसे करें आवेदन
आप को बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News