17,000 पदों पर बंपर भर्ती, टीचर बनने के लिए करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल ने हाई स्कूल टीचर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड शिक्षा पात्रता परीक्षा 2018 के माध्यम से कुल 17,000 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा। बोर्ड ने इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2018 थी, जिसे बढ़ाकर 20 अक्टूबर 2018 कर दिया गया है। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी का माना जाएगा और वे अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन करने के योग्य होंगे।   

कुल पद : 17,000 

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बीएड अथवा समकक्ष योग्यता 

वेतन : 36,200 रुपए प्रतिमाह के साथ मंहगाई भत्ता। 

PunjabKesari

आयु सीमा : 
- सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। 
- महिला उम्मीदवार/दिव्यांग/मध्य प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 45 वर्ष। 
- आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए। 
- मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। प्रोसेसिंग चार्ज अलग से देना होगा। 
- कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करते वाले उम्मीदवारों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 70 रुपए देय होगा। 
- इसके अलावा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगइन कर आवेदन पत्र भरने पर पोर्टल शुल्क 40 रुपये देना होगा। 

 

चयन प्रक्रिया : 
- योग्य उम्मीदवारों का चयन शिक्षा पात्रता परीक्षा 2018 के जरिए किया जाएगा। 
- परीक्षा में एससी/एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। 
- जबकि सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा। 
- परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।  
PunjabKesari

आवेदन प्रक्रिया : 
- वेबसाइट (www.peb.mp.gov.in) पर लॉगइन करें। 
- इसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार इंग्लिश या हिंदी टैब पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर होमपेज खुल जाएगा।  
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- ऐसा करने से नया वेब पेज खुल जाएगा। यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। 
- इसके बाद ऊपर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क करें। अब ‘आगे बढ़ाएं’ बटन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर सबसे पहले ‘प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने से आधार से रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसे दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
 

महत्वपूर्ण तारीखें 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 20 अक्टूबर 2018
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 29 दिसंबर 2018

PunjabKesari

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News