टीचर्स पदों पर निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 12:01 PM (IST)

महाराष्ट्र सरकार ने  प्राइमेरी से लेकर हायर सेकेंडरी के कई सेक्शन में टीचर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।  इस भर्ती के माध्यम से 10 हजार से अधिक पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने वेब पोर्टल पवित्र के जरिए  नोटिफिकेशन जारी की है।  बताया जा रहा है कि 2 मार्च तक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी विस्तृत जानकारी जारी की जा सकती है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश एजुकेशन कमिश्नर विशाल सोलंकी ने कहा, 'हम 11 हजार से ज्यादा लोगों की नियुक्ति की योजना बना रहे हैं। उम्मीदवार 11 मार्च के बाद लॉगिन कर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। जल्द ही शैक्षणिक योग्यता के आधार पर विकल्पों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसमें योग्य उम्मीदवार एक से ज्यादा पदों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि 5152 टीचर्स का चयन जिला परिषद, 563 टीचर्स का चयन निगम कॉर्पोरेशन, 261 टीचर्स का चयन निगम काउंसिल, 261 टीचर्स का चयन प्राइवेट प्राइमेरी और 3764 टीचर्स का चयन सेकेंडरी स्कूल के लिए किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News