BUDGET 2020: देश में पहली नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की हुई घोषणा

Sunday, Feb 02, 2020 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतीरमण ने अपना दूसरा बजट पेश करते हुए देश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में जल्द नई शिक्षा नीति की घोषणा होगी। वित्त मंत्री ने देश में शिक्षा का बजट बढ़ाकर 99300 करोड़ कर दिया है। इस बजट में देश में दो नए विश्वविद्यालयों का प्रस्ताव किया गया है। ये होंगे - राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने देश में पहली नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की।

बता दें कि इसके पहले ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे के करीब 100 एकड़ जमीन पर एक पुलिस यूनिवर्बसिटी बनाने की मंजूरी दी जा चुकी है, इसके लिए ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे के करीब सेक्ट टेक जोन में 100 एकड़ जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि इस यूनिवर्सिटी के लिए 372 करोड़ रुपये की जमीन को मंजूर कर दिया गया है। 


 

Riya bawa

Advertising