पेपर में काम आएगी अहम जानकारी,जानें BUDGET से जुड़ी बातें

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 02:17 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः  आज का दिन मोदी सरकार के लिए बड़ा और बेहद खास रहा। अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया। सरकार ने फैसला किया है कि पूर्ण बजट नहीं पेश किया जाएगा। परंपरा के मुताबिक अंतरिम बजट ही पेश किया गया। इसमें मई तक खर्च चलाने के लिए सरकार संसद की मंजूरी मांगेगी। पूर्ण बजट जून या जुलाई में नई चुनी हुई सरकार पेश करेगी। इस बजट के माध्यम से सरकार ने हर वर्ग को संतुष्ट करने की कोशिश की है। पीयूष गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार के तहत विकास एक जन आंदोलन बन गया है।

कुछ अंग्रेजी के शब्दों का अर्थ  

BUDGET- बजट- आय-व्यय का लेखा, आय-व्ययक, आयव्ययपत्र

FUND- फंड- पूंजी, निधि, धन, कोष

SCHEME- स्कीम- योजना, स्कीम, व्यवस्था, पद्धति

FISCAL- फिस्कल- राजकोषीय वित्तीय, राजस्व, राज वित्तीय
DEFICIT- डेफिसिट- घाटा, कमी, आय की कमी
SUBSIDY- सब्सिडी- अनुदान, अनुवृत्ति, सहायकी, सहायता

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News