BTEUP Results 2019-20: पॉलीटेक्निक सेमेस्टर के परिणाम घोषित, 1 लाख से अधिक छात्र हुए सफल

Saturday, Feb 15, 2020 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश, पॉलीटेक्निक सत्र 2019-20 के लिए सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। इस बार परीक्षा में कुल 1,81,615 छात्र सफल हुए है। वहीं, विशेष बैक पेपर परीक्षा के 15,008 छात्रों में 8,694 छात्र फेल हो गए और 5,402 छात्रों ने ही परीक्षा उत्तीर्ण की।

बता दें कि पॉलीटेक्निक में प्रथम, तृतीय और पंचम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं बीते सात दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच आयोजित हुईं। इसमें 2,01,910 छात्रों को परीक्षा देनी थी जिनमें से 1,85,697 छात्रों ने ही परीक्षा दी जबकि 16,213 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 76,250 छात्रों ने पूर्ण रूप से परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि 1,05,365 छात्र बैक लेकर पास हुए।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bteup.ac.in. पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Riya bawa

Advertising