जानें  BSTC परीक्षा एडमिशन की पूरी प्रोसेस , जानें पूरी डिटेल्स

Monday, Jun 11, 2018 - 12:09 PM (IST)

राजस्थान:  राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। इस बार इस परीक्षा  गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में हुई थी। योग्य कैंडिडेट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर राजस्थान बीएसटीसी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स के में ऐडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको लास्ट डेट से पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है। 


योग्यताः 
कैंडिडेट को भारतीय नागरिक और राजस्थान का निवासी होना चाहिए।

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

जनरल कैंडिडेट को  50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

एससी/एसटी कैटिगरी के कैंडिडेट को एडमिशन के लिए 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

कैंडिडेट की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उम्र में छूट सिर्फ विधवा और तलाकशुदा लोगों के लिए उपलब्ध है।

अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

काउंसिलिंग के समय कैंडिडेट को 12वीं की मार्कशीट जमा करनी पड़ेगी।

बीएसटीसी परीक्षा का सिलेबस और पैटर्नः 
परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होती है जिसमें आपको 200 सवाल हल करने होते हैं। परीक्षा में राजस्थान से जुड़े जनरल नॉलेज से 50 सवाल, मेंटल अबिलिटी से 50 सवाल, टीचिंग ऐप्टीट्यूड से 50 सवाल, संस्कृत से 20 सवाल और हिन्दी या इंग्लिश से 30-30 सवाल पूछे जाते हैं।हर सवाल के सही जवाब के लिए 3 नबंर मिलते हैं। इसमें गलत जवाब के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। 
 

pooja

Advertising