BSSC: फिर से ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

Wednesday, Jun 03, 2020 - 08:43 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इंटर स्तरीय परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 29 मई से बढ़ाकर 13 जून तक कर दी है। आवेदन की तिथि 31 मई से बढ़ाकर 15 जून तक की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। 

केंद्रीय एसएससी ने सीएचएसएल सहित सात भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बता दें कि कोरोना की वजह से यह परीक्षा स्थगित हुई थी। परीक्षा केंद्र पटना सहित गया और मुजफ्फरपुर बनाया गया है। 

ये हैं एग्जाम डेट्स 
एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2019 की परीक्षा 17 अगस्त, 21 और 24 अगस्त को होगी। जूनियर इंजीनियरिंग (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स परीक्षा 2019 पेपर 1 एक से 4 सिंतबर तक होगा।

ऐसे करें आवेदन 
उम्मीदवार bssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Riya bawa

Advertising