BSF Recruitment 2021: BSF में कांस्टेबल के 269 पदों पर नौकरी का मौका, स्पोर्ट्स कोटे के तहत हो रही भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 05:14 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- सीमा सुरक्षा बल ने जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। स्पोर्ट्स कोटे के तहत इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती अभियान के जरिए कुल 269 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें, आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 9 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 22 सितंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – bsf.gov.in
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया हो।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है।
कैसे होगा चयन
अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता और स्पोर्ट्स क्लालिफिकेशन के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा। उसके बाद शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।
यहां क्लिक कर पढ़ें नोटिफिकेशन