BSF Recruitment 2020: 10 पास के लिए 317 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 10:15 AM (IST)

नई दिल्ली: डायरेक्टरेट जनरल बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से  SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप), HC (मास्टर), HC (इंजन ड्राइवर) और BSF सहित कुल 317 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या -317 पदों
पद का नाम -
SI (मास्टर): 5
SI (इंजन ड्राइवर): 9
SI (वर्क शॉप): 3
HC (मास्टर): 56
HC (इंजन ड्राइवर): 68
मकैनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन ): 7
इलेक्ट्रीशियन: 2
AC टेक्निशियन: 2
इलेक्ट्रोनिक: 1
मशीनिस्ट: 1
कारपेंटर : 1
प्लम्बर: 2
CT (क्रू): 160

शैक्षणिक योग्यता 
कैंडिडेट कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। एचसी नौकरियों के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट जरूरी है। सीटी चालक दल के लिए, नाव चलाने का एक साल का अनुभव और तैराकी आनी जरूरी है। मास्टर और इंजन ड्राइवर के लिए ड्राइविंग सर्टिफिकेट और वर्कशॉप पोस्ट के लिए ग्रेजुएट लेवल की डिग्री आवश्यक है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है। 

उम्र सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और इंटरव्यू राउंड के बाद दो-स्तरीय लिखित परीक्षा
क्लियर करना होगा।

सैलरी
SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप )- इस पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 से  1,12,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी। अन्य पदों के लिए-  21,700 से  69,100 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in पर अप्लाई कर सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News