Bihar Board: 10वीं कक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ पूरा, अब जल्द आएगा रिजल्ट

Saturday, May 16, 2020 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अब  बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 के परिणाम राज्य बोर्ड द्वारा रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। कहा गया है कि मूल्यांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई है और जल्द ही परिणाम जारी किया जाएगा। 

हालांकि अभी तक किसी भी बीएसईबी अधिकारी द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन परिणाम अब बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, क्योंकि मूल्यांकन अब पूरा हो गया है।  बीएसईबी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम ऑनलाइन जारी किए जाएंगे और छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके इसे चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार बिहार कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख छात्र बैठे थे, बिहार बोर्ड ने 17 फरवरी से 24 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की थी। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट -Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising