BSEB 10th Results 2020: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे आज होंगे जारी, लिंक से करें चेक

Wednesday, May 20, 2020 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। रिजल्ट जारी होते ही बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। बता दें कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक BSEB ने कॉपी चेकिंग का काम खत्म करने के बाद रिजल्ट तैयार कर लिया है और आज यानी बुधवार को किसी भी टाइम 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। बिहार में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 100 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट  Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising