BSE Odisha 2019: कल जारी हो सकता है 10वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 12:31 PM (IST)

नई दिल्ली: ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट कल यानि सोमवार को घोषित किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। बता दें कि बोर्ड, BSE ओडिशा 10वीं के परिणामों की घोषणा बोर्ड ऑफिस में 9:30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कर सकता है।

सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परिणाम के साथ लगभग तैयार है। इस साल कुल 5.23 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा 23 फरवरी से 8 मार्च 2019 तक आयोजित हुई थी। गौरतलब है कि  पिछले साल, लगभग 6 लाख छात्र परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे। कुल 4,85,989 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। लड़कियों के परिणाम लड़कों की तुलना में बेहतर थे।

PunjabKesari

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
 भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News