Odisha 10TH RESULT: 10वीं क्लास का रिजल्‍ट जारी, ऐसे करें चेक

Monday, May 07, 2018 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्ली:  बीएसई ओडिशा ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट bseodisha.nic.in पर देख सकते हैं। www.bseodisha.nic.in पर जाकर भी देख सकते हैं।  हालांकि पहले घोषणा की गई थी कि परिणाम दोपहर 12 बजे वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए इस साल पास प्रतिशत 76.23 रहा है। ओपन स्कूल के छात्रों का पास प्रतिशत 41.93 है। परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी से 8 मार्च के बीच हुआ था जिसमें 6 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे। 

 
ऐसे चेक करें अपना रिजल्‍ट
www.bseodisha.ac.in या www.bseodisha.nic.in. वेबसाइट पर जाएं।
क्‍लास 10 और Matric results लिंक पर क्लिक करें।
अपना एग्‍जामिनेशन नम्‍बर एंटर करें।
डिटेल सब्मिट करने के बाद आप अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

किसी भी अन्य जानकारी और छात्रों की काउंसलिंग के लिए 7 मई से सातों दिन कंट्रोल रूम खुला रहेगा। कंट्रोल रूप के फोन नंबर 0671-2412060/2412059
हैं।

pooja

Advertising