माइक्रोबायोलॉजी में BSc. व M.Sc.. कोर्स शुरू होंगे

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 01:13 PM (IST)

हमीरपुर : करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में फैशन टैक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोइन्फॉर्मैटिक्स, फोरैंसिक साइंस, फूड साइंस, जर्नलिज्म, बैचलर ऑफ  वोकेशनल टे्रनिंग, इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग व बी. फार्मा आदि कोर्स चलाने की रैगुलेटरी कमीशन हिमाचल सरकार द्वारा अनुमति मिल गई है। वि.वि. के डीन अकैडमिक प्रो. एम.आर. शर्मा ने बताया कि फैशन टैक्नोलॉजी में विद्यार्थी बी.एससी. कर सकते हैं। यह 3 वर्ष का कोर्स है, जिसमें मैडीकल व नॉन मैडीकल के छात्र अप्लाई कर सकते हैं। माइक्रोबायोलॉजी में बी.एससी. व एम.एससी. कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।

बायोइन्फॉर्मैटिक्स,फोरैंसिक साइंस व फूड साइंस में बी.एससी. का 3 वर्षीय कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। पत्रकारिता व मास कम्यूनिकेशन के कोर्स में भी 12वीं कक्षा के मैडीकल व नॉन मैडीकल व आर्ट्स के छात्र दाखिला ले सकते हैं। व्यावसायिक प्रशिक्षण में 3 वर्षीय ऑटो मोबाइल, सूचना प्रौद्योगिकी व कंस्ट्रक्शन मैनेजमैंट कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। वि.वि. को बी.फार्मा कोर्स चलाने की भी अनुमति रैगुलेटरी कमीशन हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मिल गई है। इन सभी कोर्सों में 12वीं के मैडीकल व नॉन मैडीकल के छात्र दाखिला ले सकते हैं। होटल मैनेजमैंट में भी 2 और कोर्स चलाने की अनुमति मिल गई है, जिसमें फूड व बैवरेजिज सेवा शामिल है। ये सभी कोर्स इसी सत्र 2017-18 से शुरू कर दिए जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News