BPSSC SI Prelims Result 2019: बिहार पुलिस SI रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Tuesday, Jan 28, 2020 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन की ओर से बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि बिहार पुलिस ने सीधी भर्ती के लिए पुलिस सब इंस्पेक्टर / सार्जेंट / असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) (असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (एक्स-सर्विसमैन) पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। 

गौरतलब है कि पिछले साल 22 दिसंबर, 2019 को दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के लिए कुल 5,85,829 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, 245968 उम्मीदवार पहली शिफ्ट में और 249132 दूसरी शिफ्ट में उपस्थित हुए थे जिसमें से 278436 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी। आकड़ों के अनुसार जनरल कटेगरी में कुल 18993 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, जिनमें 12312 पुरुष उम्मीदवार और 6681 महिला उम्मीदवार हैं। सफल उम्मीदवारों में शेष सभी आरक्षित श्रेणियों से सम्बन्धित हैं।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।  

Riya bawa

Advertising