BPSC Result: जारी हुआ बीपीएससी 63वीं परीक्षा का परिणाम, श्रेयांस तिवारी ने किया टॉप

Monday, Oct 14, 2019 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार प्रशासनिक सेवा यानी बीपीएससी की 63वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस साल सयुंक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 355 उम्मीदवारों को सफलता हाथ लगी है। कुल 924 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, इसमें से 824 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू  दिया था।

ये हैं टॉपर लिस्ट  
बीपीएससी परीक्षा में श्रेयांस तिवारी ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर अनुराग कुमार और तीसरे स्थान पर मेराज जमील हैं। श्रेयांस तिवारी बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए हैं। 

दूसरे टॉपर अनुराग कुमार को बिहार पुलिस सर्विस के लिए चुना गया हैं। वहीं, तीसरे टॉपर मिराज जमील, चौथे टॉपर सुनिधि को भी बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चुना गया है। सुनिधि ने चौथी रैंक हासिल की है. वहीं, 5वें स्थान पर श्रिया सलोनी हैं और छठा स्थान अर्चना कुमार को मिला है। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising