BPSC 64वीं पीटी का रिजल्ट घोषित , जुलाई में होगी मुख्य परीक्षा

Sunday, Feb 24, 2019 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से ली गई 64वीं बीपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को हुई थी। इसमें दो लाख 95 हजार 4 सौ 44 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 19 हजार 109 सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा जुलाई में होगी। राज्य भर में इसके लिए  808 परीक्षा केंद्र बनाएं गए थे। 

इसमें सामान्य के 9320, एससी के 2689, एसटी 131, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3357, पिछड़ा वर्ग के 2138, पिछड़ा महिला 573, विकलांग 570 और स्वतंत्रता सेनानी के 280 रिश्तेदार सफल घोषित किए गए हैं। सामान्य वर्ग पुरुष का कटऑफ 97, महिला का 86, एससी पुरुष का 85, एससी महिला का 69, एसटी पुरुष का 89 व महिला 80, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष का 90, महिला का 76, पिछड़ा वर्ग पुरुष का 93 व महिला में 82 रहा। पूरे राज्य में 808 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल रिक्तियां 1465 हैं।


ऐसे चेक करें रिजल्ट 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
Result of 64th prelims’ पर क्लिक करें
पीडीएफ फाइल खुलेगी।अब अपना रोल नंबर चेक करें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें 
 

bharti

Advertising