BPSC Recruitment 2019: असिस्टेंट इंजीनियर के 28 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Monday, Sep 16, 2019 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से मकैनिकल और सिविल डिपार्टमेंट में असिस्टेंट इंजिनियर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या-28 पद 
पद का नाम- सिविल इंजिनियर 
सिविल इंजिनियर 

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार के पास एआईसीटीई स्वीकृत विश्वविद्यालय से इंजिनियरिंग में डिग्री हासिल की हो।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर, 2019 है। 

आयु सीमा
जनरल कैटिगरी में, पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल जबकि अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए, वहीं फीमेल कैंडिडेट्स के लिए उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं रिजर्व कैटिगरी के लिए न्यूनतम उम्र की सीमा 21 साल है और अधिकतम उम्र 40 साल है। 40 साल की सीमा रिजर्व कैटिगरी के पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए है।

ये है महत्वपूर्ण तारीखें 
रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू-16 सितंबर 2019 
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर, 2019
ऐप्लिकेशन फॉर्म की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर है।

एग्‍जाम पैर्टन (सिविल विभाग के लिए)
अनिवार्य परीक्षा:
सामान्य अंग्रेजी (100 अंक)
सामान्य हिंदी (100 अंक)
सामान्य अध्ययन (100 अंक)
जनरल इंजीनियरिंग विज्ञान (100 अंक)
वैकल्पिक परीक्षा:
सिविल इंजीनियरिंग भाग 1 (100 अंक)
सिविल इंजीनियरिंग भाग 2 (100 अंक)

एग्‍जाम पैर्टन (मैकेनिकल  विभाग के लिए)
सामान्य अंग्रेजी (100 अंक)
सामान्य हिंदी (100 अंक)
सामान्य अध्ययन (100 अंक)
जनरल इंजीनियरिंग विज्ञान (100 अंक)

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।

Riya bawa

Advertising