BPSC PT Exam 2019: प्रारंभिक परीक्षा, पीटी समेत अन्य परीक्षाओं के लिए जारी हुए निर्देश

Friday, Sep 27, 2019 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी की ओर से 65वीं की प्रारंभिक परीक्षा, पीटी  को लेकर नए नियम जारी किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक करें। बता दें कि यह एग्जाम 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाला है। 421 पदों के लिए होने वाली परीक्षा में चार लाख 11 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इस बार सबसे ज्‍यादा पद प्रशासनिक सेवा और ग्रामीण विभाग में हैं।  

ये हैं जरूरी निर्देश
--परीक्षा में उम्‍मीदवारों को केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा। आयोग ने सख्‍त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंचता है तो उसे परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। 

--आयोग ने परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाने का प्रस्ताव दिया है। बोर्ड की बैठक में अनुमति मिलने के बाद ही जैमर लगाए जा सकेंगे। जैमर लगाने का मकसद केंद्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी पर रोक लगाना है। 

--आयोग ने परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के मोबाइल पर भी रोक लगा दी है, टीचर भी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। 

Riya bawa

Advertising