IBPS Calendar 2021: आईबीपीएस ने पूरे सेशन का एग्‍जाम कैलेंडर किया जारी, यहां जानें कब है एग्जाम

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 03:48 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) ने इस साल होने वाले विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। IBPS ने अपनी वेबसाइट ibps.in पर यह कैलेंडर जारी किया है। ऐसे उम्मीदवार जो कि बैंकों में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वह इस साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं। 

कब होंगी परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल
जारी हुए शेड्यूल के अनुसार, IBPS RRB Office Assistant and Officer Scale – I प्रीलिम्स की परीक्षा 1, 7, 8, 14, और 21 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। IBPS RRB Officer Scale- I के लिए मुख्य परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी जबकि Office Assistant पदों के लिए मुख्य परीक्षा 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार द्वितीय और तृतीय श्रेणी में एकल परीक्षा 25 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी और उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही पंजीकरण करना होगा।

31 अक्टूबर से आईबीपीएस क्लर्क मेन एग्जाम
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 28, 29 अगस्त और 4, 5 सितंबर 2021 को आयोजित करेगा। आईबीपीएस क्लर्क मेन एग्जाम 31 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होने वाली है। IBPS Probationary Officer (PO) Preliminary Exam 9, 10, 16, 17 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 27 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं IBPS Specialist Officer Preliminary Exam 18 और 26 दिसंबर 2021 आयोजित की जाएगी और इसकी मुख्य परीक्षा 30 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली है।

नोटिस में कहा गया है कि एग्‍जाम डेट्स फिलहाल टेंटेटिव हैं और इनमें बदलाव संभव है। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे इन सभी भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

एग्‍जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News