महात्मा गांधी की ‘नई तालीम’ पर किताब का विमोचन

Thursday, Sep 06, 2018 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की ‘नयी तालीम’ (प्राथमिक शिक्षा) पर आधारित प्रायोगिक शिक्षा पर एक पुस्तक का एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को विमोचन किया।  एक सरकारी बयान के अनुसार इस पुस्तक में गांधी की ‘नई तालीम’ के मूलभूत सिद्धांत हैं, साथ ही स्कूलों, डी.एड, बी.एड और शिक्षकों के लिये संकाय विकास कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।  इसे राज्य शिक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषदों के विचार विमर्श के साथ एकसाथ 13 भाषाओं - असमी, तमिल, बांग्ला, उडिय़ा, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, मराठी, तेलुगू, गुजराती, उर्दू, हिन्दी एवं अंग्रेजी में प्रकाशित किया गया है। 

Sonia Goswami

Advertising