हाई कोर्ट में जजों की भर्ती, ये होगी प्रक्रिया

Monday, Mar 09, 2020 - 09:49 AM (IST)

हाई कोर्ट बॉम्बे में जिला जजों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन जारी हुए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने स्नातक कि डिग्री कर ली है वे अपने आवेदन मुंबई उच्च न्यायालय की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

रिक्तियों की कुल संख्या  - 07 पद

पदों का विवरण

डिस्ट्रिक्ट जज
 

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि - 7 मार्च 2020 को00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 27 मार्च 2020 को00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जमा करने की अंतिम तिथि - 7 अप्रैल 2020
 

 

शैक्षिक योग्यता :

अभ्यर्थी को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है, तथा वह मान्यताप्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण की हो।
बॉम्बे हाईकोर्ट में या उसके अधीनस्थ कोर्ट में कम से कम 7 वर्ष तक एक अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस किया हो या लोक अभियोजक या सरकारी अधिवक्ता के पद पर कम से कम 7 साल काम किया हो।
मराठी का ज्ञान होना आवश्यक है।

 

आयु सीमा:

न्यूनतम आयु  38 वर्ष  तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की है।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

 

आवेदन शुल्क :

आरक्षित वर्ग के लिए रू. 500/-
अनारक्षित वर्ग के लिए रू. 1000/-

 

चयन प्रक्रिया:  

अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार होगा।

Riya bawa

Advertising