BOB  PO 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी मणिपाल) पीओ का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। बता दें कि इसका एग्जाम 28 जुलाई, 2018 को होगा।  इस बार एग्जाम का नया पैटर्न होगा। बीओबी मणिपाल पीओ के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 जुलाई, 2018 थी। 

वैकेंसी: 

बीओबी मणिपाल बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक पीओ के 600 पदों के लिए भर्ती करेगा। 
इनमें से 303 वेकंसी अनारक्षित श्रेणी, 162 ओबीसी, 90 एससी और 45 एसटी के लिए है। 

योग्यता 
आयु सीमा: 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। 
शैक्षिक योग्यता:  ग्रैजुएट/पोस्ट ग्रैजुएट या किसी भी डिग्री एग्जाम में कम से कम 55 फीसदी अंक होना चाहिए। 


ऐसे करें एडमिड कार्ड 

इस लिंक पर क्लिक करें 
साइड में देखें एक बॉक्स सा नजर आएगा 
पहले कॉलम में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालें 
उसके बाद डेथ ऑफ बर्थ या पासवर्ड डालें 
उसके बाद बॉक्स में दिए गए कैप्चा को एंटर करें 
सारी डीटेल्स सही से चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News