SSSB Patwari Result 2021: पंजाब बोर्ड ने पटवारी सहित अन्य पदों के परिणाम किए जारी, ये रही कट ऑफ लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 06:39 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड, पंजाब ने पटवारी सहित अन्य पदों पर आयोजित हुई परीक्षा के लिए  प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे में वे उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम एसएसएसबी पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट- https://sssb.punjab.gov.in/ पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा में कुल 173188 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। 

क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए स्टेज 2 परीक्षा में भाग लेना होगा। यह परीक्षा 5 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1152 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 1090 राजस्व विभाग में पटवारी के पद, जल संसाधन विभाग में 32 पद और 4 जिलादार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि पटवारी, जिलादार परीक्षा 8 अगस्त, 2021 को राज्य भर के 570 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्रीलिम्स प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे।

ये रही कटऑफ सूची

  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए - 81
  • ओबीसी उम्मीदवारों के लिए - 78
  • एससी उम्मीदवारों के लिए - 72
  • एसटी उम्मीदवारों के लिए - 71-70
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए - 68


ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध SSSB पटवारी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें। 
  • पीडीएफ फाइल के रुप में परिणाम खुलेगा।
  • यहां अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम चेक करें।
  • आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News