अब 15 फरवरी से शुरू हुआ करेगी बोर्ड परीक्षा

Sunday, May 05, 2019 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अब हर साल 15 फरवरी से परीक्षाएं आयोजित कराएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्रों को परिणाम में देरी के कारण परेशानी हो रही थी जिसके लिए कुछ छात्र हाईकोर्ट गए थे। हाईकोर्ट के सीबीएसई को परिणाम में शीघ्रता लाने के निर्देश के बाद सीबीएसई ने अब से हर साल 15 फरवरी से ही बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। 

नकलचियों की संख्या 50 फीसदी कम 
दिल्ली रीजन में पकड़े गए नकलचियों की संख्या की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि दिल्ली रीजन के सेंटर्स पर नकल करते हुए पकड़े गए अभ्यर्थियों की संख्या में कमी आई है। जहां बीते वर्ष दिल्ली रीजन से 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान 19 नकलची पकड़े गए थे वहीं इस वर्ष यह संख्या मात्र 9 रह गई है। 

bharti

Advertising