Board Exams 2020: बोर्ड ने जारी किए दिशा निर्देश- छात्र चप्पल पहनकर पहुंचे परीक्षा केंद्र

Monday, Jan 06, 2020 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपको भी इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होना है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अगले महीने से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सीबीएसई, सीआईएससीई से लेकर यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड समेत अन्य का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं। 

2020 की इंटर (12वीं) और मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने निर्देशों के बारे में सभी जिलाधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूचना दी है। 

ये हैं जरूरी निर्देश

1. बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा के दौरान चप्पल पहनकर आएं।
2. परीक्षाओं के दौरान हर 25 विद्यार्थी पर एक वीक्षक होंगे। इसके अलावा वहां प्राथमिक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, कॉलेज के शिक्षक भी मौजूद होंगे। प्रतिदिन हर वीक्षक की ड्यूटी अलग-अलग कमरों में बदली जाएगी।
3. इंटर व मैट्रिक दोनों के सभी विषयों के लिए परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रश्नपत्रों का बंडल खोला जाएगा। इसे स्टैटिक मैजिस्ट्रेट के सामने ही खोलना होगा। अगर परीक्षा के दौरान किसी तरह के लीक का मामला मिला, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्राधीक्षक की होगी।
4. छात्रों को निर्धारित समय से 1 घंटा पहले पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा।
5. छात्रों को प्रत्येक पेपर के लिए निर्धारित समय से आगे लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Riya bawa

Advertising