''बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त''

Monday, Oct 01, 2018 - 09:45 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रविवार को कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए अधिकारी बंदोबस्त कर लें।       

शर्मा उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिॢजयोयेव की अगवानी के लिए यहां आये थे।  उन्होंने र्सिकट हाउस में प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी ली।       

र्सिकट हाउस के बाहर एकत्र अधिवक्ताओं ने डॉ.एचएस बैरागी की गिरफ्तारी को लेकर उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया।  शर्मा बैठक के बाद मेयर नवीन जैन के साथ एमडी जैन कॉलेज के कार्यकए। यहां उन्होंने चातुर्मास मेले का समापन किया।  

pooja

Advertising