Board Exam Analysis: छात्रों को आसान लगा इकोनॉमिक्स का पेपर

Saturday, Mar 14, 2020 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं के 13 मार्च को इकोनॉमिक्स के पेपर ने छात्रों को बड़ी राहत दी। ये परीक्षा आर्ट व कॉमर्स के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होती है। हालांकि कुछ छात्रों ने पेपर में कुछ प्रश्नों को उलझाऊ बताया जबकि कुछ को प्रश्न काफी आसान लगे। खासकर छात्रों को एक अंक के प्रश्नों को हल करने में आसानी रही। अध्यापकों के अनुसार भी पेपर आसान और सिलेबस में से ही आया था।

80 अंको के पेपर में दिमाग नहीं लगाना पड़ा 
अध्यापकों के अनुसार जिसने भी सिलेबस को पढ़ा होगा वह इस पेपर में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। छात्रों के मुताबिक न्यूमेरिकल भी ज्यादा कठिन नहीं थे। इस कारण उन्हें हल करने में दिक्कत नहीं हुई। न्यूमेरिकल जैसे पूछे जाते हैं वैसे ही थे। मेक्रोइकोनॉमिक्स का पार्ट आसान था जबकि इंडियन इकोनॉमिक डेवलेपमेंट वाला हिस्सा थोड़ा मुश्किल था। 80 अंकों के प्रश्न पत्र में ऐसे कई सवाल थे जिनमें छात्रों को ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ा।

Riya bawa

Advertising