''ब्लैक कैट'' कमांडो बनने के लिए NSG ने किया ये बड़ा ऐलान , देना होगा अब ये

Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) में ब्लैक कैट कमांडो बनने का सपना देख रहे देश के नवयुवकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार उन सभी लोगों को जो ब्लैक कैट कमांडो बनना चाहते है उन्हे एक और परीक्षा देना होगा। यह परीक्षा मनोविज्ञान की होगी। जो भी युवक इस परीक्षा को पास करेगा वहीं एनएसजी में शामिल हो पाएगा।

एनएसजी के इस फैसले से पहले कमांडो के केवल सीसी सी से गुजरना पड़ता था लेकिन अब एनएसजी में शामिल होने के लिए  तीन महीने तक मनोविज्ञान परीक्षणों से गुजरना पडेगा। 

आपको बता दें कि इस परीक्षा को एड करने का मुख्य कारण यही है कि कमांडो ज्यादा से ज्यादा एक्टिव और चुस्त रहे जिससे उन्हें आंतकवादियों और हाईजैकिंग जैसी साजिशों से बाहर निकलने  में मदद मिल सके।
 

pooja

Advertising