Bihar UGEAC 2019: जल्द जारी हो सकती है मेरि‍ट ल‍िस्‍ट, Direct Link  से करें चेक

Monday, Jul 29, 2019 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग 2019 की मेरिट लिस्ट आज जारी होने की संभावना है। जिन कैंडिडेटस ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह मेर‍िट ल‍िस्‍ट ब‍िहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपेटेट‍िव एग्‍जाम‍िनेशन बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा, बोर्ड बाद में करेगा। इस काउंसल‍िंंग मेर‍िट ल‍िस्‍ट के आधार पर उम्‍मीदवारों को राज्‍य की 38 स्‍टेट इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटीज के B.Tech./BE कोर्सेज में दाखिला प्राप्‍त होगा। 

ये दस्‍तावेज हैं जरूरी 
ईमेल id
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो की स्‍कैंड या सॉफ्ट कॉपी(100KB से कम)
अपने हस्‍ताक्षर की स्‍कैंड या सॉफ्ट कॉपी(100KB से कम)
आधार कार्ड (अगर उपलब्‍ध है तो)

मेर‍िट ल‍िस्‍ट 23 जुलाई को जारी होने की उम्‍मीद जताई गई थी। इससे पहले, बोर्ड एक राज्य-स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करता था, जिसे जेईई मुख्य परीक्षा के स्कोर के पक्ष में समाप्त कर दिया गया था। इस वर्ष, बोर्ड ने बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रों को भर्ती करने के लिए NEET UG स्कोर का उपयोग करने का भी निर्णय लिया है। 

ऐसे चेक करें मेर‍िट ल‍िस्‍ट 
स्टूडेंट्स मेर‍िट ल‍िस्‍ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bceceb.bihar.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए UGEAC 2019 लिंक पर क्लिक करें
यहां आपको UGEAC Merit List 2019 पर क्‍ल‍िक करें.
पेज पर कुछ व‍िवरण मांगे जाएंगे. उसे भरें.
फिर Bihar UGEAC Merit List 2019 के PDF को डाउनलोड करें। 

Riya bawa

Advertising