Bihar Transport Department: इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्तियां, लाखों में मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार सरकार की ओर से परिवहन विभाग के अंतर्गत इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर (प्रवर्तन अवर निरीक्षक) के कुल 212 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पदों का विवरण
पदों की संख्या- 212 पदों
इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर पद जिसमें जनरल, EWS, SC, ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सीट रिजर्व है। 

शैक्षणिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएशन की हो वह इस पद पर आवेदन करने के पात्र हैं। 

आवेदन फीस 
जनरल, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 700 रुपये है। वहीं  SC/ST/PH उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। 

उम्र सीमा
महिलाओं के लिए आयु: न्यूनतम  21 और अधिकतम आयु 45 साल
पुरुष उम्मीदवार की आयु: न्यूनतम  21 और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए.

ये हैं जरूरी तारीखें 
आवेदन करने की तारीख-  3 दिसंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 जनववरी 2020
फीस भरने की आखिरी तारीख- 6 जनवरी 2020

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर उम्मीदवारों को चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा

सैलरी 
चुने गए उम्मीदवारों को 35400 से 1,12, 400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News